पटना के बिहटा में दिनदहाड़े चोरी, दो महिलाएं रंगे हाथ पकड़ी गईं

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में ऑर्बिट सुपर मार्केट में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया। दो महिलाएं सामान चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुईं और रंगे हाथ पकड़ी गईं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है, साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में महावीर नगर स्थित ऑर्बिट सुपर मार्केट में दो महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। महिलाओं को सामान अपने सलवार में छिपाते हुए सुपर मार्केट के सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। कर्मचारियों ने संदिग्ध गतिविधि देख मैनेजर को जानकारी दी और दोनों महिलाओं को रोककर तलाशी ली, जिसमें चोरी का सामान बरामद हुआ।

सीसीटीवी फुटेज ने किया खुलासा

सुपर मार्केट प्रबंधन के अनुसार, फुटेज में साफ दिख रहा था कि महिलाएं अलग-अलग काउंटरों से महंगे और छोटे सामान को चुपचाप चुरा रही थीं। चोरी की पुष्टि होते ही पुलिस को सूचित किया गया। बिहटा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिलाओं को हिरासत में ले लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। शुरुआती पूछताछ में यह भी शक जताया गया कि ये महिलाएं किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं।

स्थानीय लोगों में सनसनी और दुकानदारों की चिंता

महिलाओं के पकड़े जाने की खबर फैलते ही सुपर मार्केट के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से छोटी-छोटी चोरी की घटनाओं से परेशान थे। पकड़ी गई महिलाएं महीनों से इलाके में सक्रिय थीं और ग्राहक बनकर दुकानों में घुसकर मौका देखकर चोरी करती थीं।

पुलिस जांच और सुरक्षा पर सवाल

पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि चोरी का सामान आगे कहां और किसे बेचा जाता था। साथ ही महिलाओं के आपराधिक इतिहास और गिरोह के अन्य सदस्य भी खोजे जा रहे हैं। इस घटना ने बाजारों और सुपर मार्केट्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज ही बड़े अपराध का समय रहते पर्दाफाश कर सकती हैं।

Share This Article