BNT Desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत गोपालगंज के बरौली पहुंचे। वहां आयोजित जनसंवाद में उन्होंने साफ कर दिया कि बिहार अब रुकने वाला नहीं है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम का बिहार से विशेष लगाव है और केंद्र सरकार के पूरे सहयोग से बिहार जल्द ही देश के टॉप राज्यों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि पीएम अक्सर बिहार की योजनाओं का जायजा लेते रहते हैं, जिससे विकास कार्यों को नई गति मिल रही है।
1 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा
युवाओं के भविष्य पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ‘सात निश्चय योजना’ के अगले चरण में आने वाले 5 वर्षों के भीतर बिहार के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि गोपालगंज में ही अब तक 3.22 हजार युवाओं को रोजगार के लिए आर्थिक मदद दी जा चुकी है। राज्य सरकार का लक्ष्य हर हाथ को काम देना है ताकि ‘समृद्ध बिहार’ का सपना सच हो सके।
बदलेगा गोपालगंज का चेहरा
पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले गोपालगंज का बुरा हाल था, जिसे हमने सुधार दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछाया जा रहा है। गंडक नदी पर सत्तर घाट जैसे बड़े पुल और कटाव रोकने के कामों से आम जनता को राहत मिली है। सीएम ने घोषणा की कि गोपालगंज की 60 अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा, जिसमें मीरगंज-सवैया बाईपास और देवरिया को जोड़ने वाली सड़कें शामिल हैं।
हर घर पर लगेंगे सोलर पैनल
आम जनता की ‘Ease of Living’ यानी जीवन को आसान बनाने के लिए सीएम ने कहा कि अब बिहार के सभी घरों की छतों पर सोलर प्लेट (पैनल) लगाए जाएंगे। इससे बिजली की बचत होगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही, गोपालगंज की 234 पंचायतों में सुधा डेयरी के केंद्र खोले जाएंगे और नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे ताकि स्थानीय स्तर पर ही लोगों को काम मिल सके। नीतीश कुमार ने भरोसा दिलाया कि अगले 5 साल बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक होंगे।