पटना के हॉस्टल में फिर एक बेटी की गई जान ; NEET छात्रा हत्या केस में सांसद पप्पू यादव ने उठाए सिस्टम पर सवाल

पटना के 'परफेक्ट गर्ल्स पीजी' में नीट छात्रा अनामिका की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने हॉस्टल प्रशासन और दो बाहरी युवकों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। सांसद पप्पू यादव ने भी मौके पर पहुंचकर हॉस्टल की सुरक्षा और अवैध निर्माण पर कड़े सवाल उठाए हैं।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। गांधी मैदान इलाके के ‘परफेक्ट पीजी गर्ल्स हॉस्टल’ में नीट (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा अनामिका गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। औरंगाबाद की रहने वाली अनामिका एग्जीबिशन रोड के पास रहकर पढ़ाई करती थी। पुलिस जहां इसे सुसाइड का मामला मान रही है, वहीं मृतिका के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने इसे साजिश के तहत की गई हत्या करार दिया है।

परिजनों ने लगाया हॉस्टल प्रशासन और दो युवकों पर गंभीर आरोप

अनामिका के पिता ने इस मामले में बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने हॉस्टल के संचालक विशाल अग्रवाल, रणजीत मिश्रा और वार्डन खुशबू कुमारी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि 6 जनवरी को दो युवक, मुशाहिद रेजा और मुकर्रम रेजा, बिना अनुमति के गर्ल्स हॉस्टल में घुसे थे। आरोप है कि इन लोगों ने अनामिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पिता का कहना है कि घटना के वक्त घबराहट में उन्होंने पुलिस को पहले कुछ और बताया था, लेकिन अब वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सांसद पप्पू यादव ने उठाए सुरक्षा पर बड़े सवाल

इस घटना की खबर मिलते ही सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को आड़े हाथों लिया। पप्पू यादव ने सीधे सवाल किया कि आखिर बिना अनुमति के लड़के गर्ल्स हॉस्टल में कैसे दाखिल हो गए? उन्होंने पटना के सभी गर्ल्स हॉस्टल के लाइसेंस की जांच करने और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए सम्राट चौधरी से भी अपील की है।

जांच के घेरे में हॉस्टल की बिल्डिंग और संचालक

पप्पू यादव ने केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि हॉस्टल की फंडिंग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि एक मामूली कर्मचारी इतने करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया और बिना नक्शे और सुरक्षा के ये बिल्डिंग्स कैसे खड़ी हो गईं? फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटना ने पटना में रहकर पढ़ाई करने वाली हजारों छात्राओं की सुरक्षा पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

Share This Article