BNT Desk: बिहार में प्रशासनिक बदलावों का दौर लगातार जारी है। 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब राज्य सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर–पोस्टिंग कर दी है। इस फेरबदल के तहत कई जिलों को नए एसपी और एसएसपी मिले हैं। इसका मकसद कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना और पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाना है।
कई जिलों में बदले गए SP और SSP
तबादले की सूची के अनुसार संतोष कुमार को किशनगंज का नया एसपी बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी नियुक्त किया गया है, जबकि जितेन्द्र कुमार को अररिया जिले की कमान सौंपी गई है। विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है।
विशेष इकाइयों और बड़े जिलों में नई जिम्मेदारी
हृदयकांत को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का एसपी बनाया गया है, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाएंगे। सुशील कुमार को गया जी का एसएसपी बनाया गया है। अनंत कुमार को रेल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे रेलवे सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
भागलपुर, सारण और पटना में बदलाव
प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं विनीत कुमार को सारण का एसएसपी नियुक्त किया गया है। राजधानी पटना में भी बदलाव हुआ है, जहां सागर कुमार को पटना ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अन्य जिलों में नई पोस्टिंग
पूरन कुमार झा को सिवान का एसपी बनाया गया है। नवजोत सिमी को अरवल जिले की एसपी नियुक्त किया गया है। रामानंद कौशल को बगहा का एसपी बनाया गया है, जबकि अवधेश दीक्षित को लखीसराय का एसपी बनाया गया है। शिवहर जिले की कमान अब शुभांक मिश्रा के हाथों में होगी।
कानून-व्यवस्था पर सरकार का फोकस
राज्य सरकार का कहना है कि इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले का उद्देश्य पुलिसिंग को बेहतर बनाना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। नए अधिकारियों की तैनाती से जिलों में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।