BNT Desk: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी परमानंद यादव पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। परमानंद यादव के पैर में गोली लगी और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। पुलिस ने मौके से उसकी बाइक और पिस्टल बरामद की है।
एनकाउंटर की पूरी घटना
पुलिस को सूचना मिली थी कि परमानंद यादव एनएच-22 से गुजरने वाला है। पुलिस ने NH-22 पर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद उसकी पल्सर बाइक दिखाई दी। जैसे ही वह लाला बीघा गांव के पास पहुंचा, पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर रुकने का इशारा किया। परमानंद ने कमर से पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे पैर में गोली मारकर दबोच लिया।
हथियार बरामद, पुलिसकर्मी सुरक्षित
मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। पुलिस ने परमानंद यादव से हथियार छीन लिया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
परमानंद यादव का आपराधिक इतिहास
पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि परमानंद यादव झारखंड के लातेहार जिले का निवासी है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। उस पर बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जांच जारी, एफएसएल टीम लगी
घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जाँच शुरू कर दी। पुलिस अब परमानंद यादव और उसके गैंग से जुड़े अन्य अपराधों की भी छानबीन कर रही है।