BNT Desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ अपने पांचवें दिन सारण पहुँची। यहाँ मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए करोड़ों रुपयों की सौगात दी और जनता को संबोधित करते हुए राज्य के भविष्य का खाका खींचा। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने छपरा के लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए जिले में नए एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान एंट्री को लेकर थोड़ा हंगामा भी हुआ, जहाँ बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए।
करोड़ों की योजनाओं की सौगात और एयरपोर्ट का ऐलान
मुख्यमंत्री ने सारण में ₹86.50 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और ₹450.30 करोड़ की नई योजनाओं का शिलान्यास किया। मंच पर पहुँचते ही सीएम ने अधिकारियों को दीप जलाने का इशारा किया, जिसके बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। इसी सभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि अब छपरा में भी एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिससे इलाके के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
1 करोड़ नौकरी और जीविका दीदियों का सशक्तिकरण
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में महिलाओं और युवाओं के लिए बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर देना है। महिलाओं के बारे में बात करते हुए सीएम ने बताया कि बिहार में अब जीविका दीदियों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख तक पहुँच गई है। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर इन समूहों की शुरुआत की गई थी और अब शहरी क्षेत्रों में भी 4 लाख से ज़्यादा जीविका दीदियाँ काम कर रही हैं।
पुरानी सरकार पर हमला और सुरक्षा का दावा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार के हालात बहुत खराब थे। उन्होंने कहा, “पहले लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने में डरते थे, लेकिन आज कानून का राज है।” उन्होंने बिजली और सामाजिक सद्भाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कब्रिस्तान और मंदिरों की घेराबंदी करवाई ताकि झगड़े खत्म हों और आज हर घर में मुफ्त बिजली और सोलर पैनल की सुविधा पहुँच रही है।
कार्यक्रम में एंट्री को लेकर जमकर हुआ हंगामा
जहाँ एक तरफ विकास की बातें हो रही थीं, वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम की एंट्री पर काफी शोर-शराबा देखने को मिला। बीजेपी के जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि पटना से आए कुछ अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं और महिला विधायक छोटू कुमारी के साथ गलत व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लोग उत्साहित थे, लेकिन अधिकारियों के रवैये की शिकायत वे खुद मुख्यमंत्री से करेंगे।