BNT Desk: सदर थाना क्षेत्र के लोआम गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहाँ अमन एकेडमी स्कूल की वैन से गिरकर तीसरी कक्षा के छात्र मोहम्मद समर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की छुट्टी के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बताया जा रहा है कि वैन का दरवाजा टूटा हुआ था, जिसके कारण मोड़ पर टर्न लेते समय मासूम बाहर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल वैन करीब 6 बच्चों को लेकर लौट रही थी। जैसे ही गाड़ी सीता पेट्रोल पंप के पास एक मोड़ पर मुड़ी, अंदर बैठा 8 वर्षीय समर खुले या टूटे हुए गेट के कारण अचानक बाहर सड़क पर गिर पड़ा। गिरने की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्चे को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मानवता दिखाते हुए बाकी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुँचाया।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
हादसे के बाद जब परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने फोन तक नहीं उठाया। मैनेजमेंट की इस बेरुखी से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण स्कूल कैंपस पहुँच गए और जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और खटारा वैन का इस्तेमाल हो रहा है, जिसका गेट तक ठीक नहीं था।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और लोगों को शांत कराया। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब फरार ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और मासूम के साथ ऐसा न हो।