BNT Desk: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए वेस्टइंडीज को 38 रनों से करारी शिकस्त दी है। दुबई में खेले गए इस रोमांचक टी20 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि फरवरी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
शुरुआती झटकों के बाद जादरान-रसूली का पलटवार
मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के लिए किसी डरावने सपने जैसी थी। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद सेदीकुल्लाह अटल भी सस्ते में आउट हो गए, जिनका शानदार कैच स्लिप में ब्रैंडन किंग ने पकड़ा। ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम कम स्कोर पर सिमट जाएगी, लेकिन तभी इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिसने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। जादरान ने 56 गेंदों में धमाकेदार 87 रन बनाए, जबकि रसूली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली।
राशिद खान की फिरकी में फंसा वेस्टइंडीज
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। दुबई की पिच धीमी थी और स्पिनरों को मदद मिल रही थी, जिसका अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कभी भी लय में नहीं दिखे और लगातार विकेट खोते रहे। दुनिया के नंबर एक स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर अपनी जादुई गेंदबाजी से मैच का रुख मोड़ दिया। राशिद ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और रफ्तार से कैरेबियाई बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया और जीत पक्की कर दी।
वर्ल्ड कप के लिए मजबूत तैयारी
अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए यह हफ्ता खुशियों भरा रहा है। सीनियर टीम की इस बड़ी जीत से ठीक एक दिन पहले अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम ने भी विंडहोक में वेस्टइंडीज को हराया था। बैक-टू-बैक इन जीतों ने यह साबित कर दिया है कि अफगानिस्तान अब सिर्फ एक उलटफेर करने वाली टीम नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट की नई ताकत बन चुकी है। 38 रनों की यह बड़ी जीत टीम के आत्मविश्वास को आसमान पर ले जाएगी, जो आगामी वर्ल्ड कप में उनके बहुत काम आने वाली है।