रणवीर-दीपिका की बेटी दुआ के लिए दादी का प्यार, हाथों पर लिखा नाम

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। दुआ की दादी अंजू भवनानी ने अपनी हथेली पर पोती का नाम मेहंदी से लिखा, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: बॉलीवुड के कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी नन्ही परी ‘दुआ’ के साथ लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों का आनंद ले रहे हैं। जहां एक तरफ फैंस दुआ की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ परिवार में उसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में रणवीर सिंह की मां यानी दुआ की दादी, अंजू भवनानी की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है।

दादी के हाथों पर सजा पोती का नाम

सोशल मीडिया पर सामने आई इस वायरल फोटो में अंजू सिंह (भवनानी) के हाथों पर रची मेहंदी साफ़ देखी जा सकती है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी हथेली पर अपनी पोती ‘दुआ’ का नाम मेहंदी से लिखवाया है। तस्वीर में अंजू ने पीले रंग का सुंदर सूट और दुपट्टा पहना हुआ है और वो मुस्कुराते हुए अपना हाथ फ्लॉन्ट कर रही हैं। दादी का अपनी पोती के प्रति यह प्यार देख फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

परिवार में छाया खुशी का माहौल

रणवीर और दीपिका के पेरेंट्स बनने के बाद से ही दोनों परिवारों (भवनानी और पादुकोण परिवार) में जश्न का माहौल है। न सिर्फ माता-पिता, बल्कि दादा-दादी और नाना-नानी भी दुआ पर जमकर लाड लड़ा रहे हैं। अक्सर देखा गया है कि स्टार किड्स के आने से पूरे घर की रौनक बदल जाती है, और दुआ के मामले में भी ऐसा ही कुछ दिख रहा है। अंजू सिंह की यह प्यारी सी तस्वीर इस बात का सबूत है कि दुआ अपने दादा-दादी की कितनी लाडली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

जैसे ही यह तस्वीर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आई, लोग इसे जमकर शेयर करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स अंजू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा कि “एक दादी का अपनी पोती के लिए इससे प्यारा इज़हार-ए-मोहब्बत और क्या हो सकता है!” वहीं कुछ फैंस दीपिका और रणवीर को इतनी प्यारी फैमिली मिलने के लिए बधाई दे रहे हैं।

दुआ की एक झलक का इंतजार

आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ’ रखा है, जिसका मतलब होता है ‘प्रार्थना’। हालांकि अभी तक कपल ने दुआ का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है, लेकिन उससे जुड़ी छोटी-छोटी खबरें फैंस के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं। फिलहाल, दादी अंजू सिंह की इस ‘मेहंदी वाली फोटो’ ने यह साबित कर दिया है कि दुआ के आने से पूरे परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।

Share This Article