भारत-अमेरिका ट्रेड वॉर अब दाल तक पहुँचा ! 30% टैक्स से भड़का अमेरिका, ट्रंप से मोदी पर दबाव की मांग

भारत ने अमेरिकी दालों पर 30% आयात शुल्क लगाया है, जिससे अमेरिका नाराज है। दो अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर पीएम मोदी से बात करने और इस टैक्स को हटाने की मांग की है। यह विवाद अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद शुरू हुआ है।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार की जंग अब ‘दाल’ की थाली तक पहुँच गई है। हाल ही में भारत ने अमेरिकी दालों के आयात पर 30 फीसदी का टैरिफ (इंपोर्ट ड्यूटी) लगा दिया है, जिससे अमेरिका बुरी तरह भड़क गया है। दो अमेरिकी सांसदों ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मांग की है कि ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाएं ताकि भारत इस ड्यूटी को तुरंत हटा ले। अमेरिका को भारत का यह फैसला ‘अन्यायपूर्ण’ लग रहा है, जबकि भारत ने यह कदम अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी भारी टैक्स के जवाब में उठाया है।

सांसदों ने ट्रंप से लगाई गुहार

अमेरिका के दो बड़े राज्यों, मोंटाना और उत्तरी डकोटा के सांसदों—स्टीव डेन्स और केविन क्रेमर ने इस विरोध की कमान संभाली है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि उनके राज्यों में दालों और मटर की पैदावार बहुत ज्यादा होती है और भारत इन चीजों का दुनिया में सबसे बड़ा खरीदार है। दुनिया की कुल 27 फीसदी दालों की खपत अकेले भारत में होती है। सांसदों का कहना है कि भारत द्वारा लगाए गए 30 फीसदी टैक्स की वजह से अमेरिकी किसानों और उत्पादकों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है, जिससे उनका बाजार गिर रहा है।

पीएम मोदी से चर्चा की सलाह

चिट्ठी में अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति ट्रंप को एक खास सलाह भी दी है। उन्होंने कहा है कि इस टैरिफ के मुद्दे पर ट्रंप को सीधे पीएम मोदी से बात करनी चाहिए। सांसदों का मानना है कि अगर बातचीत से यह टैक्स हट जाता है, तो इससे अमेरिकी किसानों को सही दाम मिलेंगे और भारतीय ग्राहकों को भी सस्ती दाल मिल सकेगी। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ था जब अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 50 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया था, जिसमें रूसी तेल से जुड़ा अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था।

बढ़ती तल्खी और ट्रेड डील पर खतरा

भारत और अमेरिका के बीच चल रही इस ‘टैक्स वॉर’ की वजह से दोनों देशों के बीच होने वाली बड़ी ट्रेड डील अब खतरे में पड़ती दिख रही है। एक तरफ वाइट हाउस के सलाहकार भारत की आलोचना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारत अपने हितों की रक्षा के लिए टैरिफ का सहारा ले रहा है। जानकारों का मानना है कि अगर जल्द ही बातचीत से रास्ता नहीं निकला, तो दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ट्रंप इस चिट्ठी के बाद पीएम मोदी से क्या बात करते हैं।

Share This Article