मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने दिखाई रफ्तार, शेयर ₹718 से ₹1,060 तक जाने को तैयार

मुकेश अंबानी की जस्ट डायल में रिलायंस की 63.84% हिस्सेदारी के बाद एक्सपर्ट्स इस शेयर पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म्स ने इसका टारगेट ₹1,060 तक दिया है। कंपनी का मुनाफा और मोबाइल ट्रैफिक बढ़ रहा है, जिससे निवेशक इस स्टॉक में अच्छी बढ़त की उम्मीद लगा रहे हैं।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: शेयर बाजार में हलचल मची हुई है और इस बार चर्चा का केंद्र मुकेश अंबानी की कंपनी ‘जस्ट डायल’ (Justdial) है। रिलायंस रिटेल के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयरों को लेकर बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स अब काफी सकारात्मक (Bullish) नज़र आ रहे हैं। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं, तो आपको जस्ट डायल की इस नई तेजी और इसके भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

रिलायंस की हिस्सेदारी और एक्सपर्ट्स का भरोसा

जस्ट डायल में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एक बड़ी हिस्सेदारी है। आंकड़ों की मानें तो रिलायंस के पास इस कंपनी के करीब 5.42 करोड़ शेयर हैं, जो कुल हिस्सेदारी का 63.84% बैठता है। सीधे शब्दों में कहें तो इस कंपनी की कमान अब पूरी तरह रिलायंस के हाथों में है। यही वजह है कि ब्रोकरेज फर्म ‘जेएम फाइनेंशियल’ ने इस स्टॉक पर अपनी ‘बाय रेटिंग’ बरकरार रखी है और इसका नया टारगेट प्राइस ₹1,060 तय किया है।

शेयर के दाम और ब्रोकरेज की राय

फिलहाल जस्ट डायल का शेयर ₹718.50 के आसपास ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर ₹1,049.85 रहा है। जेएम फाइनेंशियल के अलावा दिग्गज फर्म ‘सिटी’ ने भी इस पर भरोसा जताया है और ₹1,000 का टारगेट दिया है। हालांकि, सिटी का मानना है कि कंपनी को अपनी ग्रोथ बढ़ाने के लिए अभी और निवेश करने की जरूरत है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में जस्ट डायल के रेवेन्यू में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है।

कैसा रहा कंपनी का मुनाफा?

दिसंबर तिमाही के नतीजों की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर थोड़ा घटकर 117.9 करोड़ रुपये रहा है। इस गिरावट की एक मुख्य वजह ₹21 करोड़ का वह अतिरिक्त खर्च था, जो नए लेबर कोड लागू होने के कारण सर्विस कॉस्ट के रूप में लगा। अगर यह खर्च नहीं होता, तो मुनाफा 139 करोड़ रुपये तक पहुँच सकता था। राहत की बात यह है कि कंपनी का ट्रैफिक (विजिटर्स) तिमाही दर तिमाही आधार पर 6.6% बढ़ा है, जिसमें से करीब 86% लोग मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए जस्ट डायल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Share This Article