BNT Desk: सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज (Silver Touch Technologies Ltd) के शेयरधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने न केवल अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटने (Stock Split) का फैसला किया है, बल्कि अपने निवेशकों को ‘एक पर एक’ फ्री बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है। इस खबर के आते ही कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई और यह 5% के अपर सर्किट के साथ ₹1598 के स्तर पर बंद हुआ।
क्या है कंपनी का पूरा प्लान?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि वह ₹10 की फेस वैल्यू वाले अपने एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटेगी। इस ‘स्टॉक स्प्लिट’ के बाद शेयर की फेस वैल्यू घटकर ₹2 रह जाएगी। लेकिन धमाका यहीं नहीं रुका! कंपनी ने यह भी कहा है कि वह ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर योग्य निवेशकों को एक बोनस शेयर भी मुफ्त देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का एक शेयर है, तो स्प्लिट और बोनस के बाद उनकी संख्या बढ़ जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इन दोनों के लिए ‘रिकॉर्ड डेट’ का ऐलान नहीं किया है।
मल्टीबैगर रिटर्न ने किया मालामाल
सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। साल 2026 में अब तक इस शेयर में 45% की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 3 महीनों में इसने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। अगर लंबे समय की बात करें, तो पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने 368% का शानदार रिटर्न देकर सबको हैरान कर दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल ₹1695.50 रहा है, जबकि इसका मार्केट कैप ₹2026 करोड़ पहुंच चुका है।
डिविडेंड का भी रहा है अच्छा रिकॉर्ड
रिटर्न और बोनस के अलावा यह कंपनी अपने निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड का लाभ भी देती रही है। आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी अब तक 4 बार डिविडेंड दे चुकी है। आखिरी बार साल 2025 में कंपनी ने प्रति शेयर ₹0.50 का डिविडेंड दिया था। कंपनी की ग्रोथ और नए फैसलों को देखते हुए छोटे निवेशकों में इस स्टॉक को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।