IGNOU छात्रों को मिली राहत, अब 31 जनवरी तक करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन; साथ ही नौकरियों की भी बौछार!

IGNOU ने जनवरी 2026 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। इसके साथ ही, यूनिवर्सिटी 19 जनवरी को अहमदाबाद में एक जॉब ड्राइव भी आयोजित कर रही है, जहाँ छात्रों को आईटी और बैंकिंग जैसे बड़े क्षेत्रों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2026 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब छात्र 31 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यह फैसला उन सभी विद्यार्थियों के लिए लिया गया है जो किसी वजह से अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे। चाहे आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हों या डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के जरिए, यह मौका सभी के लिए है।

क्यों जरूरी है री-रजिस्ट्रेशन कराना?

यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि जो छात्र अपने कोर्स के अगले सेमेस्टर या अगले साल में जाना चाहते हैं, उन्हें यह प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। अगर आप 31 जनवरी तक री-रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं, तो आप न तो आगे की पढ़ाई कर पाएंगे और न ही परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इसके लिए आपको इग्नू के ‘Samarth’ पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी और अपनी फीस जमा करनी होगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे आप घर बैठे इसे पूरा कर सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप: ऐसे भरें अपना फॉर्म

री-रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है। सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट (ignou.ac.in) पर जाएं। वहां “Register Online” वाले विकल्प में जाकर री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। पोर्टल पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपने एनरोलमेंट नंबर के साथ लॉग इन करें। इसके बाद अपने कोर्स चुनें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन फीस भर दें। अंत में, कन्फर्मेशन पेज और फीस की रसीद डाउनलोड करना न भूलें, यह भविष्य में आपके काम आएगी।

सुनहरा मौका: अहमदाबाद में लगेगा रोजगार मेला

पढ़ाई के साथ-साथ इग्नू ने छात्रों के करियर के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है। यूनिवर्सिटी 19 जनवरी 2026 को अहमदाबाद रीजनल सेंटर में एक बड़ा ‘जॉब ड्राइव’ (Job Drive) आयोजित करने जा रही है। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से होने वाला यह मेला सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इसमें आईटी, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और ई-कॉमर्स जैसे बड़े सेक्टर की नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

अच्छी सैलरी और बेहतरीन पद

इस जॉब फेयर में छात्रों को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, बैकएंड ऑपरेशंस और टीम मेंबर जैसे पदों पर काम करने का मौका मिलेगा। कई कंपनियां बहुत अच्छा सैलरी पैकेज भी दे रही हैं। एक तरफ जहां री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ने से छात्रों का साल खराब होने से बच गया है, वहीं इस जॉब ड्राइव से उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी पाने का भी शानदार अवसर मिल रहा है।

Share This Article