BNT Desk: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में क्लर्क बनने का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बैंक जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SBI Clerk Mains 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है। जो उम्मीदवार 21 नवंबर 2025 को आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका लंबा इंतजार अब खत्म होने को है। यह भर्ती देश भर में कुल 6589 पदों को भरने के लिए की जा रही है, जिसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों तरह की वैकेंसी शामिल हैं।
परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग
आपको बता दें कि यह परीक्षा काफी कड़ी टक्कर वाली थी। मेन्स एग्जाम में कुल 190 सवाल पूछे गए थे, जिनके लिए 200 अंक तय किए गए थे। उम्मीदवारों को इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय मिला था। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। हर गलत जवाब पर आपके 1/4 अंक काट लिए जाएंगे, इसलिए मेरिट लिस्ट में आने के लिए सटीकता (accuracy) बहुत जरूरी है।
कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण
एसबीआई ने इस साल बंपर वैकेंसी निकाली है। कुल 6589 पदों में से 5180 पद रेगुलर भर्ती के हैं, जबकि 1409 पद बैकलॉग कैटेगरी के लिए रखे गए हैं। अगर हम कैटेगरी के हिसाब से देखें, तो जनरल के लिए 2225 पद, ओबीसी के लिए 1179, एससी के लिए 788, ईडब्ल्यूएस के लिए 508 और एसटी के लिए 450 पद आरक्षित हैं। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुनी गई स्थानीय भाषा का टेस्ट (LLPT) भी पास करना होगा।
रिजल्ट कैसे चेक करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
रिजल्ट घोषित होने के बाद आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:
सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘Careers’ टैब पर क्लिक करें।
वहां ‘SBI Clerk Main Result 2025’ के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
आप Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम डालकर रिजल्ट सर्च कर सकते हैं।
भविष्य के लिए इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
ताजा अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें।