सोना-चांदी फिर रिकॉर्ड पर, दो दिन में चांदी फिर इतनी मंहगी

13 जनवरी को सोने-चांदी की कीमतें लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। एक किलो चांदी 2,62,742 रुपए और 10 ग्राम सोना 1,40,482 रुपए पर पहुंच गया। वैश्विक तनाव, डॉलर कमजोरी और बढ़ती औद्योगिक मांग से तेजी बनी हुई है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: सोने और चांदी की कीमतें 13 जनवरी को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, एक किलो चांदी का भाव 6,566 रुपए बढ़कर 2,62,742 रुपए हो गया है। इससे पहले कल चांदी ने 2,57,283 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। सिर्फ दो दिनों में चांदी करीब 20 हजार रुपए महंगी हो चुकी है।

सोने की कीमत भी रिकॉर्ड पर

वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 33 रुपए बढ़कर 1,40,482 रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले कल सोना 1,40,449 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। सोने की कीमतों में यह तेजी निवेशकों का ध्यान खींच रही है।

शहरों में रेट अलग क्यों होते हैं

IBJA द्वारा जारी कीमतों में 3% जीएसटी, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा शामिल नहीं होता। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के रेट अलग नजर आते हैं। इन कीमतों का उपयोग RBI सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने में करते हैं।

2025 में जबरदस्त तेजी

पूरे 2025 में सोना 57,033 रुपए यानी करीब 75% महंगा हुआ। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,162 रुपए था, जो 31 दिसंबर 2025 तक 1,33,195 रुपए पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 1,44,403 रुपए यानी 167% बढ़ी और 86,017 रुपए से बढ़कर 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गई।

सोने में तेजी के कारण

डॉलर की कमजोरी, रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे वैश्विक तनाव और चीन सहित कई देशों द्वारा बड़े पैमाने पर सोने की खरीद से कीमतें बढ़ रही हैं।

चांदी में उछाल की वजह

सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर में बढ़ती मांग, अमेरिकी टैरिफ का डर और मैन्युफैक्चरर्स की अग्रिम खरीदारी से चांदी लगातार महंगी हो रही है।

आगे और बढ़ सकते हैं दाम

विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी इस साल 2.75 लाख रुपए प्रति किलो तक जा सकती है, जबकि सोना 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच सकता है।

Share This Article