BNT Desk: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने ‘अग्निवीर भर्ती’ के पहले चरण यानी कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी अब अगले चरण की शारीरिक दक्षता (Physical Test) और मेडिकल जांच की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
1791 अभ्यर्थी सफल, चक्कर मैदान में होगा फिजिकल टेस्ट
इतने अभ्यर्थी हुए सफल, यहाँ होगा फिजिकल टेस्ट मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए परिणामों में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) और ट्रेड्समैन कैटेगरी के नतीजे शामिल हैं। आंकड़ों की बात करें तो जनरल ड्यूटी के लिए 1429 और ट्रेड्समैन के लिए 362 युवाओं का चयन किया गया है। कुल मिलाकर 1791 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन सभी युवाओं का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट शहर के चक्कर मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुजफ्फरपुर समेत 8 जिलों (पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर) के युवा शामिल होंगे।
ई-मेल से मिलेगा एडमिट कार्ड, दूसरी मेरिट लिस्ट की संभावना
ई-मेल पर आएगा एडमिट कार्ड, दूसरी लिस्ट की भी उम्मीद सफल हुए अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सेना भर्ती बोर्ड जल्द ही फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान करेगा। बोर्ड ने साफ किया है कि एडमिट कार्ड और भर्ती की सूचना सीधे अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजी जाएगी। एक खास बात यह भी है कि अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो बोर्ड दूसरी मेरिट लिस्ट भी जारी कर सकता है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए अप्रैल 2025 में परीक्षा हुई थी, जिसमें 12 हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया था।
पूर्व सैनिकों के लिए दोबारा बहाली का मौका
पूर्व सैनिकों के लिए दोबारा बहाली का सुनहरा मौका सिर्फ नए युवा ही नहीं, बल्कि रिटायर हो चुके फौजियों के लिए भी अच्छी खबर है। बिहार रेजिमेंट अपने रिटायर सैनिकों को दोबारा बहाल करने जा रही है। इसके लिए दानापुर स्थित बीआरसी ग्राउंड में 16 जनवरी से 2 फरवरी तक मेडिकल जांच चलेगी। जो फौजी मेडिकल में फिट पाए जाएंगे, उनका 7 फरवरी को फिजिकल टेस्ट होगा। यह बहाली सिपाही जनरल ड्यूटी और क्लर्क पदों के लिए की जा रही है। इच्छुक पूर्व सैनिकों को सुबह 5:30 बजे रिपोर्ट करना होगा।