बिहार पुलिस SI परीक्षा: 18–19 जनवरी को होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

BPSSC ने बिहार पुलिस SI परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। दरोगा भर्ती की यह प्रारंभिक परीक्षा 18 और 19 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आज यानी 30 दिसंबर 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो गया है। अभ्यर्थी अब बिना देर किए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ताकि आखिरी समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ने की समस्या न हो।

कब और कैसे होगी परीक्षा?

बिहार SI की यह परीक्षा 18 जनवरी (रविवार) और 19 जनवरी (बुधवार) को आयोजित की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा दो पालियों (Shifts) में होगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रखा गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने अलॉटेड सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम डेढ़ घंटा पहले जरूर पहुँच जाएं, ताकि चेकिंग की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

याद रखें, परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा। वहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं। प्रिंट आउट लेने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर आईडी प्रूफ और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

तैयारी को दें आखिरी टच

अब जब एडमिट कार्ड हाथ में आ गया है, तो काउंटडाउन शुरू हो चुका है। परीक्षा में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में नई चीज़ें पढ़ने के बजाय पुराने नोट्स का रिवीजन करना और मॉक टेस्ट सॉल्व करना सबसे अच्छा रहता है। बिहार दरोगा की यह भर्ती राज्य के हजारों युवाओं के लिए सुनहरा मौका है ।

Share This Article