Penny Stock का कमाल! इस कंपनी ने 5 साल में ₹10,000 को बना दिया 36 लाख, अब भारी खरीदारी से मचा हरकंप

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर ने 5 साल में 9 पैसे से ₹32 तक का सफर तय कर 36,000% का बंपर रिटर्न दिया है। भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और मुनाफे में 108% की बढ़त के कारण यह चर्चा में है। आगामी नतीजों और EGM की खबरों से निवेशक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक छोटे से शेयर ने तहलका मचा रखा है। फूड सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ‘इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज’ (Integrated Industries) के शेयर सोमवार को करीब 9% उछलकर ₹32.50 के स्तर पर पहुंच गए। हैरान करने वाली बात यह है कि बाजार में सुस्ती के बावजूद इस स्टॉक में जमकर ट्रेडिंग हुई। सोमवार दोपहर तक इसमें करीब 20 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो इसके औसत वॉल्यूम से चार गुना ज्यादा है। बाजार के जानकार इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, हालांकि कुछ लोग इसमें सट्टेबाजी की संभावना भी जता रहे हैं।

5 साल में करोड़पति बनाने वाला सफर

अगर आप इस शेयर का पिछला रिकॉर्ड देखेंगे तो आपकी आंखें फटी रह जाएंगी। करीब पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 9 पैसे थी, जो अब बढ़कर ₹32 के पार पहुंच गई है। यानी इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को लगभग 36,000% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में भी इसने 37% से ज्यादा की बढ़त दिखाई है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹740 करोड़ के आसपास है और यह सिर्फ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ट्रेड के लिए उपलब्ध है।

मुनाफे में जबरदस्त उछाल और नए अपडेट्स

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज की इस तेजी के पीछे कंपनी के शानदार वित्तीय नतीजे भी एक बड़ी वजह हैं। सितंबर 2025 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 108% बढ़कर ₹29.88 करोड़ हो गया है। वहीं, अगर पूरे आधे साल की बात करें तो कंपनी की सेल्स 64% बढ़कर ₹536 करोड़ से ऊपर निकल गई है। कंपनी मैनेजमेंट फिलहाल विस्तार और नए आइडियाज पर काफी जोर दे रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा इस पर लगातार बना हुआ है।

आगे क्या होने वाला है? निवेशकों के लिए बड़ी खबर

आने वाले दिनों में इस शेयर में और हलचल देखने को मिल सकती है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 जनवरी 2026 से उसकी ‘ट्रेडिंग विंडो’ बंद होने जा रही है, जो तिमाही नतीजों के आने तक बंद रहेगी। इसके अलावा, 31 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाली तिमाही के नतीजे भी जल्द घोषित किए जाएंगे। कंपनी ने 3 जनवरी 2026 को एक अहम मीटिंग (EGM) भी बुलाई है। अगर आप इस शेयर में रुचि रखते हैं, तो इन तारीखों और कंपनी के अगले कदम पर पैनी नजर रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Share This Article