हिजाब विवाद से जुड़ी डॉ नुसरत के पास कुछ घंटों का वक्त बाकी, PHC जॉइन करेंगी या छोड़ देंगी सरकारी नौकरी?

हिजाब विवाद में फंसीं डॉ. नुसरत परवीन के पास बिहार में सरकारी नौकरी ज्वाइन करने के लिए आज शाम 6 बजे तक का आखिरी मौका है। सिविल सर्जन के अनुसार, अब तक वे ड्यूटी पर नहीं पहुंची हैं। देखना होगा कि झारखंड से मिले 3 लाख के ऑफर के बीच वे पटना में कार्यभार संभालती हैं या नहीं।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: हिजाब विवाद को लेकर चर्चा में आईं डॉ. नुसरत परवीन की नौकरी को लेकर आज का दिन बेहद अहम है। पटना के सबलपुर पीएचसी (PHC) में ज्वाइन करने के लिए उनके पास अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है। शनिवार यानी आज ज्वाइनिंग की आखिरी तारीख है और शाम 6 बजे के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। अभी तक डॉ. नुसरत ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है कि वे इस सरकारी नौकरी को अपनाएंगी या नहीं।

ज्वाइनिंग के लिए क्या है पूरी प्रक्रिया?

नियमों के मुताबिक, डॉ. नुसरत को सबसे पहले अपना मेडिकल चेकअप करवाना होगा। इसके बाद उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति जाकर अपने सभी कागजों (डॉक्यूमेंट्स) की जांच करानी होगी। इन सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ही वे पटना सदर के पीएचसी में ड्यूटी शुरू कर पाएंगी। हालांकि, अब तक उनकी ओर से कोई हलचल नहीं देखी गई है, जबकि उनकी दोस्त बिलकिस ने दावा किया था कि नुसरत शनिवार को ही काम संभाल लेंगी।

सिविल सर्जन ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक नुसरत परवीन ने रिपोर्ट नहीं किया है। उन्होंने साफ किया कि आज 5 से 6 अन्य डॉक्टरों ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है, लेकिन नुसरत का अब तक कोई अता-पता नहीं है। सिविल सर्जन के मुताबिक, अगर वे आज शाम 6 बजे तक नहीं आती हैं, तो विभाग की तरफ से यह समय सीमा खत्म हो जाएगी। इसके बाद उन्हें दोबारा मौका मिलेगा या नहीं, यह पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग के फैसले पर निर्भर करेगा।

क्या है डॉ. नुसरत की चुप्पी का राज?

पिछले कुछ दिनों से डॉ. नुसरत और उनका परिवार मीडिया की सुर्खियों में है। शुक्रवार को राजकीय तिब्बी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा था कि डॉ. नुसरत को किसी से कोई नाराजगी नहीं है और वे खुशी-खुशी नौकरी करेंगी। लेकिन जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां आगे बढ़ रही हैं, सवाल उठने लगे हैं कि आखिर वे क्यों नहीं पहुँच रही हैं। क्या वे आखिरी लम्हों में अस्पताल पहुंचेंगी या फिर यह विवाद कोई नया मोड़ लेगा? यह देखना अब दिलचस्प होगा।

Share This Article