BNT Desk: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच शुरू होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास होने वाला है। सूर्या टी20 क्रिकेट के एक ऐसे बड़े ‘माइलस्टोन’ के करीब खड़े हैं, जिसे आज तक सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी ही छू सके हैं। फैंस को उम्मीद है कि सूर्या इस पहले ही मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच देंगे।
9,000 रनों के क्लब में सूर्या की एंट्री
सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल, घरेलू और लीग मैचों को मिलाकर) में अपने 9,000 रन पूरे करने के लिए अब केवल 25 रनों की जरूरत है। जैसे ही उनके बल्ले से ये 25 रन निकलेंगे, वे टी20 फॉर्मेट में 9,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वर्तमान में उनके नाम 346 मैचों की 320 पारियों में 8,975 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शानदार शतक और 59 अर्धशतक भी जड़े हैं।
इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होंगे सूर्या
अभी तक भारत के लिए केवल तीन दिग्गज खिलाड़ी ही 9,000 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 13,543 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं। उनके बाद रोहित शर्मा (12,248 रन) और शिखर धवन (9,797 रन) का नंबर आता है। सूर्या के मौजूदा आंकड़ों को देखें तो उनका औसत 34.78 और स्ट्राइक रेट 152.29 का रहा है, जो टी20 क्रिकेट में बेहद प्रभावशाली माना जाता है। चौथे नंबर पर आते ही सूर्या एक बार फिर साबित कर देंगे कि क्यों उन्हें इस फॉर्मेट का ‘किंग’ कहा जाता है।
कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर बड़ी चुनौती
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज सूर्या के लिए दोहरी जिम्मेदारी लेकर आई है। कप्तान के तौर पर उन्हें टीम को जीत दिलानी है, वहीं एक बल्लेबाज के तौर पर उन्हें अपनी फॉर्म को भी बरकरार रखना है। हालांकि पिछले कुछ समय से वे रनों के लिए थोड़ा संघर्ष करते दिखे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया और उनके फैंस को उनसे एक बड़ी और आक्रामक पारी की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या नागपुर की पिच पर कल सूर्या का ‘360 डिग्री’ अवतार देखने को मिलता है या नहीं।