शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। विशाल भारद्वाज के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के निर्माण में बनी इस फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और दिशा पटानी भी नजर आएंगे।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। पोस्टर में शाहिद कपूर बेहद इंटेंस और दमदार लुक में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की गंभीर और अलग कहानी की ओर इशारा करता है। इस नए अवतार ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

फरवरी 2026 में होगी फिल्म की रिलीज

फिल्म ‘ओ रोमियो’ को 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा होते ही दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

दमदार स्टारकास्ट और मजबूत निर्देशन

‘ओ रोमियो’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे फिल्म और भी खास बनती है।

पोस्टर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया

पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने शाहिद कपूर के लुक की तारीफ की, तो कुछ ने फिल्म को “ब्लॉकबस्टर” तक बता दिया। फैंस का कहना है कि विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी एक बार फिर कमाल करने वाली है। अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है

Share This Article