BNT Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है। कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन जल्द ही मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस शाही शादी के लिए राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर को चुना गया है, जहाँ हल्दी और संगीत की रस्में पूरे जोश के साथ शुरू हो चुकी हैं। इंटरनेट पर इस वक्त कृति सेनन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन की खुशियों में डूबी नजर आ रही हैं।
भोजपुरी गाने पर कृति का देसी अंदाज
संगीत सेरेमनी के दौरान कृति सेनन का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वैसे तो कृति अपने बॉलीवुड गानों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन यहाँ उन्होंने भोजपुरी के सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जबरदस्त ठुमके लगाकर सबको हैरान कर दिया। पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस में कृति अपने दोस्तों और परिवार के साथ ढोल की थाप पर जमकर थिरक रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति न केवल बॉलीवुड बल्कि क्षेत्रीय गानों का भी पूरा लुत्फ उठा रही हैं।
हल्दी की रस्म में दिखा परिवार का प्यार
हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में पूरा परिवार पीले रंग के कपड़ों में रंगा नजर आ रहा है। होने वाली दुल्हन नूपुर सेनन और दूल्हे राजा स्टेबिन बेन के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी। दोनों ने साथ में कई रोमांटिक गानों पर डांस भी किया। इस फंक्शन में परिवार के करीबी लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में कृति, नूपुर और स्टेबिन तीनों एक साथ ढोल पर नाचते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं।
11 जनवरी को होगी शादी और फिर मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन
नूपुर और स्टेबिन कल यानी 11 जनवरी को शादी के सात फेरे लेंगे। इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है, जिसमें बॉलीवुड के बहुत कम सितारों को न्योता दिया गया है। परिवार का इरादा इस पल को अपनों के बीच ही खास बनाने का है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदयपुर में शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन दिया जाएगा। फिलहाल रिसेप्शन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन फैंस को अब नूपुर के दुल्हन वाले लुक का बेसब्री से इंतजार है।