BNT Desk: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ताज़ा खबरों के मुताबिक, चहल और मशहूर कंटेंट क्रिएटर आरजे महविश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इस एक कदम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस यह पूछ रहे हैं कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात अनफॉलो करने तक पहुँच गई?
क्या आरजे महविश और चहल के बीच हो गई है लड़ाई?
पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल और आरजे महविश को अक्सर साथ में देखा जा रहा था। दोनों की नज़दीकियों को देखकर सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा। लेकिन अब अचानक एक-दूसरे को अनफॉलो करने से लोग यह दावा कर रहे हैं कि उनके बीच कोई बड़ी अनबन या लड़ाई हुई है। इंटरनेट पर यह खबर तेज़ी से फैल रही है, लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
धनश्री वर्मा ने चहल पर लगाए थे गंभीर आरोप
यह पूरा मामला तब और उलझ गया जब चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा का एक पुराना बयान दोबारा चर्चा में आ गया। पिछले साल एक रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री ने दावा किया था कि उनकी शादी के दो महीने बाद ही चहल ने उन्हें धोखा दिया था। धनश्री ने भावुक होते हुए कहा था कि उन्होंने सगाई के बाद से ही चहल के बर्ताव में बदलाव महसूस किया था, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की। धनश्री के मुताबिक, वह बार-बार मौके देकर थक गई थीं और अंत में चीज़ें ठीक नहीं हो पाईं।
चहल ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं धोखा नहीं देता’
धनश्री के इन दावों पर युजवेंद्र चहल ने भी अपनी सफाई दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साफ़ कहा था कि “मैं एक खिलाड़ी हूँ और मैं किसी को धोखा नहीं देता।” चहल ने पलटवार करते हुए सवाल किया था कि अगर कोई दो महीने में ही धोखा देता, तो उनका रिश्ता इतने लंबे समय तक कैसे चलता? उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया था कि उनके लिए वह चैप्टर अब पूरी तरह बंद हो चुका है और वह अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अब महविश के साथ उनके नाम का जुड़ना और फिर यह अनफॉलो का ड्रामा, फैंस को हैरान कर रहा है।