अर्चना पूरन सिंह को बहू की ये बात नहीं आई पसंद, लगा दी क्लास

अर्चना पूरन सिंह ने व्लॉग एनिवर्सरी के दौरान बहू योगिता बिहानी पर हल्की भड़ास निकाली, जब उन्हें स्टेज पर बुलाने के लिए 'आंटी' कहा गया। सोशल मीडिया पर यह मजेदार नोकझोंक वायरल हो रही है और फैंस ने इसे परिवारिक बॉन्डिंग का प्यारा पल बताया।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री और कॉमेडी क्वीन अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल ‘आप का परिवार’ (AAAP Ka Parivaar) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग की पहली एनिवर्सरी के मौके पर घर में एक शानदार ‘रेड कार्पेट’ इवेंट आयोजित किया। इस जश्न में पूरा सेठी परिवार ड्रेस कोड के साथ मौजूद था और एक्टर बेटे आर्यमन सेठी की मंगेतर योगिता बिहानी ने इसे होस्ट किया।

क्या हुआ वाकई?

विवाद उस समय शुरू हुआ जब योगिता ने अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए अर्चना पूरन सिंह को स्टेज पर बुलाने के लिए ‘आंटी’ कहकर संबोधित किया। योगिता ने मजाकिया अंदाज में कहा, “शुरू करते हैं आज के अवॉर्ड्स और हमारी पहली प्रेजेंटर आ रही हैं… आंटी!” यह अंदाज अर्चना को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत अपनी नाराजगी जाहिर की।

अर्चना की प्रतिक्रिया

अर्चना ने टोकते हुए कहा, “ये कोई तरीका होता है इंट्रोड्यूस करने का? आंटी नहीं, अर्चना पूरन सिंह बोलो और एंट्री थोड़ी ग्रैंड अनाउंस करो!” उनके इस हल्के-फुल्के गुस्से ने व्लॉग में मस्ती भरी नोकझोंक को जन्म दिया। फैंस ने इसे मनोरंजक और परिवारिक बॉन्डिंग का प्यारा पल माना।

सोशल मीडिया पर वायरल

अर्चना का यह व्लॉग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को इस इवेंट में परिवार के बीच की बॉन्डिंग, अर्चना का बेबाक अंदाज और हल्की-फुल्की नोकझोंक बहुत पसंद आ रही है। इस अवसर पर उन सभी सेलेब्स को भी सम्मानित किया गया जो पिछले एक साल से उनके व्लॉग्स का हिस्सा रहे हैं।

Share This Article