अंडर-19 WC 2026 : बारिश ने रोका मैच, भारत का स्कोर 192/6 ; वैभव की रफ्तार ने तोड़ी विराट कोहली की रिकॉर्ड लाइन!

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 39 ओवर में 192/6 रन बना लिए हैं। वैभव सूर्यवंशी (72) और अभिज्ञान कुंडू (63*) की शानदार पारियों ने टीम को संभाला। फिलहाल बुलावायो में तेज बारिश के कारण खेल रुका हुआ है और फैंस मैच दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के एक अहम मुकाबले में बारिश ने खेल रोक दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 39 ओवरों के खेल के बाद 6 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर अभिज्ञान कुंडू 63 रन बनाकर मजबूती से डटे हुए हैं, जबकि उनके साथ आर एस अंबरीश 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच दोपहर 1 बजे शुरू हुआ था, लेकिन खराब मौसम और लगातार हो रही बूंदाबांदी की वजह से खेल को रोकना पड़ा। फिलहाल मैदान पर कवर्स बिछा दिए गए हैं और दर्शकों को खेल दोबारा शुरू होने का इंतजार है।

वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड पारी

भारतीय पारी की शुरुआत काफी खराब रही थी, जब कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद 14 साल के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने मोर्चा संभाला। वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज अर्धशतकों में से एक है। उन्होंने 67 गेंदों में 72 रनों की अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इस पारी के दम पर उन्होंने यूथ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हालांकि, वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी इकबाल हुसैन की गेंद पर कैच दे बैठे।

अभिज्ञान कुंडू का शानदार अर्धशतक

वैभव के आउट होने के बाद मध्यक्रम में अभिज्ञान कुंडू ने जिम्मेदारी उठाई। कुंडू ने एक छोर थामे रखा और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने 82 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 190 के पार पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाई। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में काफी दबाव बनाया और कनिष्क चौहान (26) व हरवंश पंगलिया (2) जैसे बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजकर भारत की मुश्किल बढ़ा दी थी। लेकिन कुंडू की 63 रनों की सूझबूझ भरी पारी ने भारत को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुँचा दिया है।

भारत के लिए बदला लेने का मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर है। ऐतिहासिक आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 28 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 21 बार जीत दर्ज की है। हालांकि, भारतीय टीम पिछले साल एशिया कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी है। बांग्लादेश की ओर से इकबाल हुसैन और अल फहाद ने शानदार गेंदबाजी की है। अब देखना यह होगा कि अगर बारिश रुकती है, तो भारतीय पुछल्ले बल्लेबाज स्कोर को कहाँ तक खींच पाते हैं और क्या भारतीय गेंदबाज इस छोटे स्कोर का बचाव कर पाएंगे।

Share This Article