BNT Desk: खेल जगत को शर्मसार करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत के एक नेशनल शूटिंग कोच पर नाबालिग महिला निशानेबाज ने रेप जैसा गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी कोच का नाम अंकुश भारद्वाज है, जो नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा नियुक्त 13 मुख्य पिस्टल कोचों में से एक है। इस घटना के सामने आने के बाद खेल गलियारों में हड़कंप मच गया है। फरीदाबाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटल के कमरे में दिया वारदात को अंजाम
शिकायत के मुताबिक, यह घटना पिछले साल 16 दिसंबर की है। उस दौरान दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल लेवल की प्रतियोगिता चल रही थी। आरोप है कि कोच अंकुश भारद्वाज ने ‘परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन’ (खेल के प्रदर्शन की समीक्षा) के बहाने नाबालिग खिलाड़ी को फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक होटल में बुलाया। शुरुआत में कोच ने उसे होटल की लॉबी में मिलने को कहा था, लेकिन बाद में दबाव बनाकर उसे कमरे में ले गया। वहाँ उसने खिलाड़ी की मिन्नतों और विरोध को अनसुना करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
करियर बर्बाद करने की दी धमकी
वारदात के बाद आरोपी कोच ने लड़की को डराया और धमकाया। उसने कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया, तो वह उसका खेल करियर पूरी तरह बर्बाद कर देगा और उसके परिवार को भी नुकसान पहुँचाएगा। डर की वजह से पीड़िता कुछ समय चुप रही, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद मंगलवार को फरीदाबाद के एनआईटी महिला थाने में कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
पुलिस की कार्रवाई और कोच सस्पेंड
पुलिस ने अंकुश भारद्वाज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब उस होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि सबूत जुटाए जा सकें। दूसरी ओर, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कोच को जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, आरोपी कोच अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।