ISPL 2026: सौरव गांगुली बने टायगर्स ऑफ कोलकाता के सह-मालिक और मेंटॉर

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ISPL सीजन-3 में 'टायगर्स ऑफ कोलकाता' के सह-मालिक और मेंटॉर के रूप में शामिल हुए हैं। टेनिस बॉल क्रिकेट का यह टूर्नामेंट 9 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक सूरत में खेला जाएगा। गली क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते कप्तानों में से एक, सौरव गांगुली एक बार फिर मैदान पर नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। ‘दादा’ अब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के तीसरे सीजन के लिए ‘टायगर्स ऑफ कोलकाता’ टीम के साथ बतौर सह-मालिक और मेंटॉर जुड़ गए हैं। इस लीग का मुख्य उद्देश्य गली क्रिकेट के हुनरमंद खिलाड़ियों की काबिलियत को पहचानना और उन्हें एक प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म देना है। टूर्नामेंट का अगला सीजन 9 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक गुजरात के सूरत शहर में खेला जाएगा।

क्यों खास है दादा का इस लीग से जुड़ना?

इस नई पारी को लेकर सौरव गांगुली काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट हमेशा से खेल की जड़ों के करीब रहा है। कोलकाता और पूरे भारत के पूर्वी हिस्से में इसकी बुनियाद बहुत मजबूत है। गांगुली का मानना है कि उनका लक्ष्य इन खिलाड़ियों की स्वाभाविक प्रतिभा को निखारना और उन्हें मैच जीतने वाली आदतों में ढालना होगा। वे चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए एक साफ रास्ता और सही मार्गदर्शन मिले, ताकि उनका क्रिकेट का सफर लंबा और कामयाब हो सके।

टेनिस बॉल क्रिकेट का नया रोमांच

आपको बता दें कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानी ISPL टेनिस बॉल का 10-10 ओवरों वाला एक रोमांचक फॉर्मेट है। इसकी शुरुआत साल 2024 में हुई थी और बहुत कम समय में इसने फैंस के बीच अपनी जगह बना ली है। इस लीग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान खुद ‘दिल्ली सुपर हीरोज’ टीम के मालिक भी हैं। इस बार लीग का तीसरा सीजन है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और फैंस में भारी उत्साह है।

इन 8 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग

इस सीजन में कुल 8 टीमें मैदान में उतरेंगी, जो ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। इन टीमों में मांझी मुंबई, टायगर्स ऑफ कोलकाता, चेन्नई सिंघम, फॉल्कन राइजर्स हैदराबाद, श्रीनगर वीर, बेंगलुरु स्ट्राइकर, अहमदाबाद लायंस और दिल्ली सुपर हीरोज शामिल हैं। सौरव गांगुली के जुड़ने से न सिर्फ कोलकाता की टीम मजबूत हुई है, बल्कि पूरी लीग का ग्लैमर और रोमांच भी बढ़ गया है। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अब गलियों का टैलेंट स्टेडियम की रोशनी में अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है।

Share This Article