क्रिकेट की इतिहास में पहली बार! 15 फरवरी को होगा डबल धमाका, एक ही दिन में दो बार टकराएंगे भारत और पाकिस्तान

15 फरवरी 2026 को क्रिकेट फैंस के लिए 'डबल धमाका' होने वाला है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार भिड़ेंगी। दोपहर में वुमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स में दोनों देशों की 'ए' टीमें टकराएंगी, जबकि रात में मेंस टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक ही दिन में आपको दो-दो ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबले देखने को मिलें? जी हां, यह सच होने जा रहा है। आगामी 15 फरवरी को क्रिकेट इतिहास का एक यादगार दिन बनने वाला है, क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें दो अलग-अलग बड़े टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।

दोपहर में महिला टीमें तो रात में पुरुष टीम दिखाएगी दम

इस डबल धमाके की शुरुआत दोपहर से होगी। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने ‘वुमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026’ का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, 15 फरवरी को इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की महिला टीमों के बीच दोपहर में जोरदार टक्कर होगी। वहीं, इसी दिन शाम को श्रीलंका के कोलंबो में मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का सबसे चर्चित मैच खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीमें एक-दूसरे को चुनौती देंगी।

जानिए कहां और कितने बजे देख पाएंगे मैच?

शेड्यूल के अनुसार, थाईलैंड के बैंकॉक में होने वाला महिला एशिया कप का मैच वहां के समय के हिसाब से दोपहर 2 बजे शुरू होगा, जिसे आप भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से देख पाएंगे। वहीं, कोलंबो में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका और भारत का टाइम ज़ोन एक जैसा होने के कारण फैंस को समय को लेकर कोई उलझन नहीं होगी और वे ऑफिस से लौटकर आराम से मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

युवा सितारों के पास चमकने का सुनहरा मौका

आपको बता दें कि ‘वुमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स’ का यह टूर्नामेंट पहले जून 2025 में होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से इसे टाल दिया गया था। अब 2026 में होने वाले इस इवेंट में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उनके साथ नेपाल और यूएई की टीमें भी होंगी। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें WPL (वुमेंस प्रीमियर लीग) की अनकैप्ड स्टार खिलाड़ियों और उन सदस्यों को मौका मिलेगा जो इंटरनेशनल क्रिकेट का थोड़ा अनुभव रखती हैं। यानी फैंस को एक ही दिन में सीनियर और जूनियर, दोनों स्तर पर रोमांच का तड़का देखने को मिलेगा।

Share This Article