ICC ने BCB की मांग ठुकराई, कहा बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे मैच

ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टी-20 वर्ल्ड कप मैचों का वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी है। ICC ने साफ कहा कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में ही खेलने होंगे, अन्यथा टीम को अंक गंवाने पड़ेंगे।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका करने की अपील की गई थी। ICC ने साफ कहा है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में ही खेलने होंगे। अगर टीम ऐसा नहीं करती है तो उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

क्यों उठी वेन्यू बदलने की मांग?

BCB ने भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से अनुरोध किया कि उनके वर्ल्ड कप मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं।

ICC और BCCI की बैठक

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मंगलवार को ICC अध्यक्ष जय शाह और अन्य अधिकारी मुंबई में मौजूद थे। उन्होंने पहले BCCI अधिकारियों से चर्चा की और फिर BCB से बातचीत की। बैठक के बाद ICC ने स्पष्ट कर दिया कि वर्ल्ड कप के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।

मुस्तफिजुर रहमान विवाद क्या है?

16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के बाद भारत में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया। इसके बाद BCCI ने उन्हें IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

IPL प्रसारण पर बैन

मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार और BCB ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर ICC को ई-मेल भेजा।

ग्रुप-सी में बांग्लादेश

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ग्रुप-सी में है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे। 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच मुंबई में खेला जाएगा।

पाकिस्तान का अलग रास्ता

पाकिस्तान पहले ही अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करा चुका है। भारत-पाकिस्तान राजनीतिक तनाव के कारण दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में नहीं खेलतीं। इस बार भी भारत-पाकिस्तान मैच कोलंबो में खेला जाएगा।

Share This Article