BNT Desk: बिग बैश लीग (BBL) में आज होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाजों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 178 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन असली रोमांच तब शुरू हुआ जब एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी। होबार्ट के गेंदबाजों ने आते ही ऐसी तबाही मचाई कि एडिलेड की टीम पावरप्ले में ही पूरी तरह लड़खड़ा गई है।
शुरुआती झटकों से सहमी एडिलेड स्ट्राइकर्स
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी रही। टीम ने मैच के चौथे ओवर तक केवल 19 रन बनाए हैं और अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और मैकेंजी हार्वे बिना खाता खोले या सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रिस लिन और जेसन सांघा भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके। होबार्ट के तेज गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को हाथ खोलने का एक भी मौका नहीं दिया।
रिले मेरेडिथ और नाथन एलिस की घातक गेंदबाजी
होबार्ट हरिकेंस की इस शानदार वापसी के असली हीरो रिले मेरेडिथ और कप्तान नाथन एलिस रहे हैं। मेरेडिथ ने अपने 2 ओवरों के स्पेल में एक मेडन डालते हुए सिर्फ 7 रन दिए और 2 बड़े विकेट झटके। वहीं, दूसरे छोर से नाथन एलिस ने भी कहर बरपाया और उन्होंने भी 1 ओवर में मात्र 1 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों की जोड़ी ने एडिलेड के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी है। फिलहाल लियाम स्कॉट और हैरी मनेंटी क्रीज पर संघर्ष कर रहे हैं।
क्या एडिलेड कर पाएगी वापसी?
मैच की स्थिति अभी पूरी तरह से होबार्ट हरिकेंस के पक्ष में नजर आ रही है। एडिलेड स्ट्राइकर्स को जीत के लिए अभी भी 16 ओवरों में 160 रनों की जरूरत है, जबकि उनके पास सिर्फ 6 विकेट बचे हैं। मैदान पर मौजूद बल्लेबाजों के कंधों पर अब पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि वे इस मुश्किल वक्त में पारी को संभालें। अगर यहाँ से एक और विकेट गिरता है, तो एडिलेड के लिए मैच में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। क्रिकेट फैंस की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या स्ट्राइकर्स कोई चमत्कार कर पाएंगे।