दांबुला में पाकिस्तान का दमदार आगाज़, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने पहले टी20 में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अबरार और सलमान की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका 128 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद साहिबज़ादा फरहान की शानदार फिफ्टी (51 रन) ने पाकिस्तान को आसान जीत दिलाई।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: श्रीलंका के दांबुला में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का पाकिस्तान का फैसला एकदम सही साबित हुआ। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 128 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने साहिबज़ादा फरहान की शानदार फिफ्टी की बदौलत यह लक्ष्य मात्र 16.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों का सरेंडर

श्रीलंका की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ही कामिल मिश्रा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा ही नहीं। टीम में वापसी कर रहे शादाब खान ने एक ही ओवर में कुसल मेंडिस और धनंजया डी सिल्वा को आउट कर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। मेजबान टीम की ओर से केवल जेनिथ लियानगे ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और 40 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से श्रीलंका 128 के स्कोर तक पहुंच सका। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और सलमान मिर्जा ने 3-3 विकेट झटके।

फरहान और अयूब की तूफानी बैटिंग

129 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ओपनर साहिबज़ादा फरहान और सईम अयूब ने पहले 6 ओवरों में ही 55 रन जोड़कर मैच को एकतरफा कर दिया। फरहान ने अपनी 51 रनों की पारी में कुछ गगनचुंबी छक्के भी लगाए। हालांकि, बीच में पाकिस्तान ने कुछ विकेट जल्दी खो दिए, जिससे मैच थोड़ा फंसता हुआ नजर आया, लेकिन शादाब खान और उस्मान खान ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

अब आगे क्या?

साहिबज़ादा फरहान को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इस हार के बाद अब श्रीलंका के लिए अगला मैच ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है। अगर उन्हें सीरीज में बने रहना है, तो दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा। दोनों टीमें अब इसी मैदान पर दूसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि अगले मैच में श्रीलंका वापसी करेगा और मुकाबला और रोमांचक होगा।

Share This Article